कवर पेज पर 2020 लिख टाइम मैग्जीन ने लगाया बड़ा रेड क्रॉस, जानें इससे पहले कब-कब लगा यह निशान

By: Ankur Sat, 12 Dec 2020 8:21:53

कवर पेज पर 2020 लिख टाइम मैग्जीन ने लगाया बड़ा रेड क्रॉस, जानें इससे पहले कब-कब लगा यह निशान

टाइम को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन में से एक माना जाता हैं जिसके द्वारा हाल ही में दिसंबर 2020 का अंक जारी किया गया और कवर पेज पर किसी बड़ी हस्ती की तस्वीर की जगह साल 2020 पर बड़ा रेड क्रॉस का निशान बनाया गया। मैग्जीन ने उसके नीचे लिखा है कि 'द वर्स्ट ईयर एवर' अर्थात अब तक का सबसे खराब साल। इससे पहले अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस को मैग्जीन ने पर्सन ऑफ द इयर के सम्मान से नवाजा है।

इससे पहले भी मैग्जीन चार बार ऐसे रेड क्रॉस का निशान लगाकर कवर पेज जारी कर चुकी है। साल 1975 में पहली बार जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की मौत को चिन्हित करने के लिए मैग्जीन ने रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया था। इसके बाद इराक युद्ध की शुरुआत में मैग्जीन ने रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया था। वहीं 2006 में अमेरिकी सेना की ओर से इराक में अलकायदा के आतंकवादी अबू मौसम अल जरकावी की हत्या के बाद इसी निशान का इस्तेमाल किया गया था।

चौथी बार कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद मैग्जीन के कवर पेज पर इसी रेड क्रॉस का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा टाइम मैग्जीन ने बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर जूम एप के सीईओ एरिक यूआन को चुना। वहीं एंटरटेनर ऑफ द ईयर के लिए कोरियाई बैंड बीटीएस को चुना गया।

ये भी पढ़े :

# आंदोलन होगा और तेज, कल दिल्ली पहुंचेंगे राजस्थान के किसान, भूख हड़ताल का किया ऐलान

# विजय माल्या को नहीं मिलेगी दिवालिया कार्यवाही के तहत फ्रांस की संपत्ति बेचकर जुटाई गई राशि

# जोधपुर : चोर ने पहले लिया शादी के खाने का मजा, फिर ले भागा रुपयों से भरा बैग

# सुबह परिवार ने किया अंतिम संस्कार, शाम को जिंदा वापस लौटा शख्स, जानें पूरा मामला

# बूंदी : अनियंत्रित ट्रोले ने ली बच्ची की जान, क्षेत्र में मचा कोहराम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com